Apple Watch पर मोबाइल सेवा सेटअप और इस्तेमाल करें
मोबाइल कनेक्शन वाली Apple Watch और आपके iPhone द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले समान कैरियर के मोबाइल कनेक्शन की मदद से आप उस समय भी कॉल कर सकते हैं, संदेशों का जवाब दे सकते हैं, वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल कर सकते हैं, संगीत और पॉडकास्ट स्ट्रीम कर सकते हैं, सूचनाएँ आदि प्राप्त कर सकते हैं, जब आपका iPhone या वाई-फ़ाई कनेक्शन नहीं होता है।
नोट : मोबाइल सेवा सभी क्षेत्रों में या सभी कैरियर के साथ उपलब्ध नहीं होती है।
Apple Watch को अपने मोबाइल प्लान से जोड़ें
आप आरंभिक सेटअप के दौरान मिले निर्देशों का पालन करके Apple Watch पर मोबाइल सेवा को सक्रिय कर सकते हैं। बाद में सेवा सक्रिय करने के लिए इन चरणों का पालन करें :
अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में जाएँ।
मेरी घड़ी पर टैप करें, फिर मोबाइल पर टैप करें।
अपने कैरियर सेवा के प्लान के बारे में और जानने और मोबाइल कनेक्शन वाली Apple Watch के लिए मोबाइल सेवा सक्रिय करने के लिए निर्देशों का पालन करें। Apple सहायता आलेख Apple Watch पर मोबाइल सेटअप करें देखें।
किसी मौजूदा मोबाइल प्लान को नई Apple Watch में ट्रांसफ़र करें
आप मोबाइल कनेक्शन वाली अपनी Apple Watch के अपने मौजूदा मोबाइल प्लान को मोबाइल कनेक्शन वाली दूसरी Apple Watch में इन चरणों का पालन करके ट्रांसफ़र कर सकते हैं :
Apple Watch पहनने पर अपने iPhone पर Apple Watch ऐप में जाएँ।
मेरी घड़ी पर टैप करें, मोबाइल पर टैप करें, फिर अपने मोबाइल प्लान के आगे
पर टैप करें।
[कैरियर का नाम] प्लान हटाएँ पर टैप करें, फिर अपने चयन की पुष्टि करें।
आपको यह Apple Watch अपने मोबाइल प्लान से हटाने के लिए अपने कैरियर से संपर्क करना पड़ सकता है।
अपनी पुरानी घड़ी निकालें, अपनी मोबाइल कनेक्शन वाली दूसरी Apple Watch पहनें, मेरी घड़ी पर टैप करें, फिर मोबाइल पर टैप करें।
मोबाइल के लिए अपनी घड़ी को सक्रिय करने के लिए निर्देशों का पालन करें।
मोबाइल को बंद या चालू करें
सक्रिय मोबाइल प्लान वाली Apple Watch द्वारा इसे उपलब्ध बेहतरीन नेटवर्क कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है — आपका iPhone जब यह आस-पास हो, वाई-फ़ाई नेटवर्क जिसे आपने पहले अपने iPhone से कनेक्ट किया है या मोबाइल कनेक्शन। आप मोबाइल कनेक्शन को बंद कर सकते हैं — उदाहरण के लिए बैटरी की पावर बचाने के लिए। केवल इन चरणों का पालन करें :
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए साइड बटन दबाएँ।
मोबाइल को बंद या चालू करने के लिए मोबाइल बटन पर टैप करें।
जब आपका iPhone आस-पास हो और Apple Watch से कनेक्टेड हो, तो मोबाइल बटन का रंग सफ़ेद होता है।
जब आपका iPhone आस-पास न हो, तो Apple Watch इसके उपलब्ध मोबाइल कनेक्शन का इस्तेमाल करती है और मोबाइल बटन का रंग हरा होता है।
नोट : अधिक समय के लिए मोबाइल को चालू रखने से ज़्यादा बैटरी पावर की खपत होती है (अधिक जानकारी के लिए Apple Watch बैटरी संबंधी सामान्य जानकारी वेबसाइट देखें)। साथ ही हो सकता है कि कुछ ऐप्स आपके iPhone के कनेक्शन के बिना अपडेट न हों।
मोबाइल सिग्नल प्रबलता की जाँच करें
मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होने पर, निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
कंट्रोल सेंटर खोलें; शीर्ष पर मौजूद हरे रंग के बार मोबाइल कनेक्शन स्टेटस दिखाते हैं।
वेफ़ाइंडर घड़ी के फ़ेस का इस्तेमाल करें (Apple Watch Ultra मॉडल पर उपलब्ध), जो मोबाइल सिग्नल की प्रबलता दिखाने के लिए हरे डॉट को दिखाता है।
मोबाइल डेटा के उपयोग की जाँच करें
अपनी Apple Watch पर सेटिंग ऐप
पर जाएँ।
मोबाइल पर टैप करें, फिर वह डेटा मात्रा देखने के लिए नीचे स्क्रोल करें जो आपने वर्तमान अवधि के दौरान इस्तेमाल की है।