Apple Watch पर वॉलेट में पास जोड़ें और उनका इस्तेमाल करें
अपने बोर्डिंग पास, कार्यक्रम के टिकट, कूपन, विद्यार्थी ID कार्ड इत्यादि को आसानी से ऐक्सेस करने के लिए उन्हें एक स्थान पर रखने के लिए अपनी Apple Watch पर वॉलेट ऐप का इस्तेमाल करें। आपके iPhone पर वॉलेट में मौजूद पास आपकी Apple Watch पर ऑटोमैटिकली सिंक होते हैं। विमान के लिए चेक-इन करने, कूपन रिडीम करने या अपने सोने के कमरे में जाने के लिए अपनी Apple Watch पर पास का इस्तेमाल करें।
अपने iPhone की मदद से पास जोड़ें
जब आप टिकट ख़रीदने जैसा कोई काम करते हैं, तो आपके पास अक्सर इसे Apple वॉलेट में जोड़ने का विकल्प होता है।
पास जोड़ने के लिए इन चरणों का पालन करें :
अपने iPhone पर, ऐप, ईमेल, संदेश, सूचना या अन्य संचार खोलें, जिसमें आपका पास है।
Apple वॉलेट में जोड़ें पर टैप करें।
नोट : सभी पास Apple वॉलेट द्वारा समर्थित नहीं हैं।
स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें या ऊपरी-दाएँ कोने में जोड़ें पर टैप करें।
अपने iPhone की मदद से, आप “Apple वॉलेट में जोड़ें” पर टैप करके निम्नलिखित में से कोई भी पास पा सकते हैं :
Safari जैसा वेब ब्राउज़र
AirDrop शेयरिंग
समर्थित व्यापारी के पास Apple Pay का इस्तेमाल करने के बाद वॉलेट सूचना
QR कोड या बारकोड
कोड स्कैन करने के लिए अपने iPhone पर कैमरा ऐप खोलें, फिर फ़ोन को इस तरह रखें कि कोड स्क्रीन पर दिखाई दे।
सीधे अपनी Apple Watch से पास जोड़ें
अगर आपको ईमेल या संदेश में पास भेजा जाता है, तो आप उसे सीधे अपनी Apple Watch पर जोड़ सकते हैं। अपनी घड़ी पर, वह ईमेल या संदेश खोलें जिसमें पास है, उस पर टैप करें, फिर “वॉलेट में जोड़ें” पर टैप करें।
किसी पास का इस्तेमाल करें
निम्नलिखित में से किसी भी तरीक़े से पास ऐक्सेस करें :
जब समय या आपके स्थान के आधार पर स्मार्ट स्टैक में पास ऑटोमैटिकली दिखाई देता है, तो उस पास पर टैप करें।
साइड बटन पर डबल-क्लिक करें, पास तक स्क्रोल करें, फिर पास पर टैप करें।
Apple Watch के वॉलेट ऐप
पर जाएँ, पास तक स्क्रोल करें, फिर पास पर टैप करें।
पास प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
संपर्क रहित पास : Apple Watch को पास रीडर के नज़दीक पकड़े रखें।
बारकोड या QR कोड वाला पास : कोड को रीडर के सामने प्रस्तुत करें।
अगर पास बदलता है—उदाहरण के लिए, आपके बोर्डिंग पास का गेट—तो आपका पास iPhone और Apple Watch दोनों पर अपडेट होता है।
पास विवरण पाएँ
पास के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए—उदाहरण के लिए, विमान का प्रस्थान और आगमन समय—निम्नलिखित काम करें :
अपनी Apple Watch के वॉलेट ऐप
पर जाएँ।
किसी पास पर टैप करें, नीचे की ओर स्क्रोल करें, फिर पास विवरण पर टैप करें।
पास या टिकट शेयर करें
आप वॉलेट ऐप में मौजूद चुनिंदा पास उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिनके पास iPhone या Apple Watch है (सभी पास के लिए उपलब्ध नहीं)।
अपनी Apple Watch के वॉलेट ऐप
पर जाएँ।
किसी पास पर टैप करें, नीचे की ओर स्क्रोल करें, “पास शेयर करें” पर टैप करें, फिर कोई शेयरिंग विकल्प चुनें, जैसे कि संदेश या मेल।
संपर्करहित पास, "की", बैज या विद्यार्थी ID कार्ड का इस्तेमाल करें
समर्थित संपर्करहित पास, डिजिटल-की, कंपनी बैज या विद्यार्थी ID कार्ड संपर्करहित रीडर को प्रस्तुत करने के लिए निम्नलिखित में से कोई एक काम करें।
अगर आपके पास संपर्करहित पास है और वह स्मार्ट स्टैक में दिखाई देता है : विजेट पर टैप करें। अगर कोई विजेट नहीं है, तो Apple Watch को रीडर के कुछ सेंटीमीटर के भीतर पकड़े रखें, जिसमें उसका डिस्प्ले रीडर की ओर हो।
अगर आपके पास डिजिटल-की, कंपनी बैज या विद्यार्थी ID कार्ड है : Apple Watch में वाइब्रेशन होने तक अपनी Apple Watch को रीडर से कुछ सेंटीमीटर की दूरी के भीतर पकड़े रखें, जिसमें उसका डिस्प्ले रीडर की ओर मुड़ा हुआ हो; साइड बटन पर डबल-क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है।
वॉलेट और संपर्करहित पास, डिजिटल-कीज़, कंपनी बैज और विद्यार्थी ID कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए, iPhone यूज़र गाइड में वॉलेट में पास का इस्तेमाल करें देखें।
पास रीऑर्डर करें
उस Apple Watch पर जिसे आपने ख़ुद के लिए सेटअप किया है, वॉलेट ऐप खोलें, फिर ट्रैंज़िट. ऐक्सेस, भुगतान कार्ड और पास व्यवस्थित करने के लिए उन्हें टच और ड्रैग करें। आप जिस भुगतान कार्ड को शीर्ष स्थान पर ड्रैग करते हैं, वह डिफ़ॉल्ट भुगतान कार्ड बनता है।
प्रबंधित Apple Watch पर, आप सभी प्रकार के पास को टच और ड्रैग करके उन्हें रीऑर्डर कर सकते हैं।
वह पास हटाएँ जिसे आपने समाप्त किया है
साइड बटन पर डबल-क्लिक करें, फिर पास पर टैप करें।
नीचे स्क्रोल करें, फिर “हटाएँ” पर टैप करें।
आप अपने iPhone पर भी वॉलेट ऐप खोल सकते हैं, पास पर टैप करके पर टैप कर सकते हैं, फिर “पास हटाएँ” पर टैप करें।
जब आप एक डिवाइस से पास हटाते हैं, वह अन्य डिवाइस से भी हट जाता है।
समय सीमा समाप्त हुए पास देखें
क्लटर को नियंत्रण में रखने के लिए आपकी Apple Watch उन पास को हटा देती है जिनकी समय सीमा समाप्त हो चुकी है। आप इन चरणों का पालन करके वे पास देख सकते हैं जिनकी समय सीमा समाप्त हुई है :
अपनी Apple Watch के वॉलेट ऐप
पर जाएँ।
पर टैप करें, फिर “[संख्या] समय सीमा समाप्त हो चुके पास देखें” पर टैप करें।
किसी पास पर टैप करें, फिर उसका विवरण देखें।
आप उसे छिपाना बंद करने, शेयर करने या डिलीट करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।
समाप्त हो चुके पास हमेशा दिखाने के लिए अपनी Apple Watch के सेटिंग ऐप पर जाएँ, वॉलेट और Apple Pay पर टैप करें, फिर “समय सीमा समाप्त हो चुके पास छिपाएँ” बंद करें।
अपने पास के लिए विकल्प सेट करें
अपने iPhone के Apple Watch ऐप पर जाएँ।
“वॉलेट और Apple Pay” पर टैप करें।