Apple Watch पर फ़ोकस का इस्तेमाल करें
फ़ोकस आपको उस पल में बने रहने में मदद करता है, जब आप किसी ऐक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। फ़ोकस व्यवधानों को कम कर सकता है, केवल उन सूचनाओं की अनुमति देता है जिन्हें आप प्राप्त करना चाहते हैं (जो आपके फ़ोकस से मेल खाती हैं) और अन्य लोगों और ऐप्स को बताता है कि आप व्यस्त हैं।
आप डिफ़ॉल्ट फ़ोकस सेटिंग्स, जैसे कि डू नॉट डिस्टर्ब, पर्सनल, नींद और वर्क में से चुन सकते हैं या आप अपने iPhone पर एक कस्टम फ़ोकस बना सकते हैं। आप चुन सकते हैं कि आपसे कौन संपर्क कर सकता है, कौन से ऐप्स आपको सूचनाएँ भेज सकते हैं और क्या आपको समय-संवेदनशील सूचनाएँ प्राप्त होती हैं।
किसी फ़ोकस को चालू या बंद करें
Apple Watch पर कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए, साइड बटन दबाएँ।
अगर कोई फ़ोकस चालू नहीं है, तो डू नॉट डिस्टर्ब बटन
धूसर रंग का दिखाई देता है।
फ़ोकस बटन पर टच और होल्ड करें, फिर किसी फ़ोकस पर टैप करें।
कोई फ़ोकस विकल्प चुनें। उदाहरण के लिए, चालू, 1 घंटे के लिए चालू या आज शाम तक चालू/कल सुबह तक चालू।
कोई फ़ोकस सक्रिय होने पर, इसके आइकॉन वॉच फ़ेस के शीर्ष पर, ऐप्स में समय के आगे और कंट्रोल सेंटर में दिखाई देते हैं।

कोई फ़ोकस बंद करने के लिए, बस कंट्रोल सेंटर में फ़ोकस बटन पर टैप करें।
कस्टम फ़ोकस बनाएँ
अपने iPhone पर, सेटिंग्ज़ > फ़ोकस पर जाएँ।
पर टैप करें, कोई फ़ोकस चुनें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अगर आप कोई कस्टम फ़ोकस बनाते हैं, तो आप उसे प्रदर्शित करने के लिए एक रंग और आइकॉन चुन सकते हैं और उसके लिए एक नाम दर्ज कर सकते हैं।
कोई फ़ोकस वॉच फ़ेस चुनें
आप प्रत्येक फ़ोकस के सक्रिय होने पर, दर्शाने के लिए एक अलग वॉच फ़ेस चुन सकते हैं। उदाहरण के लिए, वर्क फ़ोकस सक्रिय होने पर, Apple Watch सामान्य वॉच फ़ेस प्रदर्शित कर सकती है।
अपने iPhone पर, सेटिंग्ज़ > फ़ोकस पर जाएँ।
किसी फ़ोकस पर टैप करें, फिर चुनें (Apple Watch की इमेज के नीचे) पर टैप करें।
कोई वॉच फ़ेस चुनें, फिर ‘पूर्ण’ पर टैप करें।
फ़ोकस शेड्यूल बनाएँ
Apple Watch पर, आप यह शेड्यूल कर सकते हैं कि प्रत्येक फ़ोकस कब चालू होता है। आप यह भी चुन सकते हैं कि फ़ोकस दिन के अलग-अलग समय पर शुरू हो। उदाहरण के लिए, आप वर्क फ़ोकस को सुबह 9 बजे शुरू करने और दोपहर को समाप्त करने के लिए, सोमवार से शुक्रवार तक शेड्यूल कर सकते हैं। दोपहर से 1 बजे तक, हो सकता है कि आपके पास कोई फ़ोकस न हो या पर्सनल फ़ोकस सक्रिय हो। उसके बाद, सोमवार से गुरुवार तक, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक वर्क फ़ोकस फिर से शुरू करें।
अपनी Apple Watch पर सेटिंग्ज़ ऐप
पर जाएँ।
फ़ोकस पर टैप करें, फिर किसी फ़ोकस पर टैप करें, जैसे कि वर्क। इसके बाद, “नया फ़ोकस जोड़ें” पर टैप करें।
‘इससे’ और ‘इस तक’ फ़ील्ड पर टैप करें और वह समय दर्ज करें, जब आप फ़ोकस शुरू और समाप्त करना चाहते हैं।
नीचे स्क्रोल करें, फिर वे दिन चुनें जब फ़ोकस सक्रिय होगा।
फ़ोकस सहेजने के लिए, शीर्ष-बाएँ कोने में मौजूद
पर टैप करें।
फ़ोकस में अन्य इवेंट जोड़ने के लिए, इस प्रक्रिया को दोहराएँ।
किसी फ़ोकस शेड्यूल को बंद करें या डिलीट करें
किसी फ़ोकस शेड्यूल को बंद या डिलीट करने के लिए, निम्नलिखित में से कोई एक काम करें :
फ़ोकस शेड्यूल बंद करें : Apple Watch पर सेटिंग्ज़ ऐप
पर जाएँ, फ़ोकस पर टैप करें, फिर किसी फ़ोकस पर टैप करें। किसी शेड्यूल पर टैप करें, नीचे स्क्रोल करें, फिर ‘सक्रिय किया गया’ को बंद करें।
जब आप चाहें कि शेड्यूल दोबारा सक्रिय हो, तो ‘सक्रिय किया गया’ चालू करें।
फ़ोकस शेड्यूल डिलीट करें : Apple Watch पर सेटिंग्ज़ ऐप
पर जाएँ, फ़ोकस पर टैप करें, फिर किसी फ़ोकस पर टैप करें। किसी शेड्यूल पर टैप करें, नीचे की ओर स्क्रोल करें, फिर “डिलीट करें” पर टैप करें।
अपने सभी डिवाइस पर, अपनी फ़ोकस सेटिंग्ज़ शेयर करें
आप अपने सभी डिवाइस पर समान फ़ोकस सेटिंग्ज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहाँ आप समान Apple खाते में साइन इन हैं।
अपने iPhone पर, सेटिंग्ज़ खोलें।
फ़ोकस पर टैप करें, फिर सभी डिवाइस पर शेयर करें को चालू करें।