Apple Watch के साथ खो चुके डिवाइस ढूँढें
Apple Watch पर डिवाइस ढूँढें ऐप की मदद से आप गुम हुए या खो चुके Apple डिवाइस का पता लगा सकते हैं।
अपनी Apple Watch पर Find My नेटवर्क चालू करें
अगर आपकी Apple Watch आपके iPhone से पेयर है, आपके Find My iPhone चालू करने पर यह ऑटोमैटिकली सेटअप हो जाएगा। अपनी घड़ी ढूँढने के लिए, सुनिश्चित करें कि Find My नेटवर्क चालू है।
अपनी Apple Watch में सेटिंग्ज़ ऐप
पर जाएँ।
अपने नाम पर टैप करें, फिर Apple Watch नज़र आने तक नीचे स्क्रोल करें।
अपनी घड़ी के नाम पर टैप करें, फिर मेरी घड़ी ढूँढें पर टैप करें।
अगर “Find My नेटवर्क” बंद है तो इसे चालू करें।
Find My के लिए अन्य Apple डिवाइस सेटअप करना सीखने के लिए, Apple सहायता आलेख अपने iPhone, iPad, iPod touch या Mac पर Find My सेटअप करें देखें।
किसी डिवाइस का स्थान देखें
अगर आपका डिवाइस ऑनलाइन है, आप डिवाइस ढूँढें ऐप में इसका स्थान देख सकते हैं। समर्थित डिवाइस के लिए, डिवाइस ढूँढें की मदद से डिवाइस का पता लगाया जा सकता है भले ही यह बंद हो, निम्न पावर मोड में हो या विमान मोड चालू हो।
अपनी Apple Watch में डिवाइस ढूँढें ऐप पर जाएँ, फिर किसी डिवाइस पर टैप करें।
अगर डिवाइस का पता चल पा रहा है, तो : यह नक़्शे पर दिखाई देता है, ताकि आप देख सकें कि डिवाइस कहाँ है। डिवाइस की औसत दूरी, यह वाई-फ़ाई या मोबाइल से पिछली बार कब कनेक्ट हुआ था और नक़्शा के ऊपर प्रदर्शित होने वाले चार्ज के स्तर। अनुमानित स्थान नक़्शा के नीचे प्रदर्शित होता है।
अगर डिवाइस का पता नहीं चल पा रहा, तो : आपको डिवाइस के नाम के नीचे “कोई स्थान नहीं” दिखाई देगा। सूचनाओं के नीचे, “मिलने पर सूचित करें” चालू करें। उसका पता चलने पर आपको कोई सूचना प्राप्त होगी।
आपके परिवार समूह के सदस्यों के डिवाइस देखने के लिए, सबसे नीचे तक स्क्रोल करें और परिवार के डिवाइस दिखाएँ पर टैप करें।
आपके iPhone, iPad, Mac या Apple Watch पर ध्वनि बजाएँ
अपनी Apple Watch में डिवाइस ढूँढें ऐप
पर जाएँ, फिर किसी डिवाइस पर टैप करें।
ध्वनि बजाएँ पर टैप करें।
अगर डिवाइस ऑनलाइन है, तो : थोड़ी देर के बाद ध्वनि बजना शुरू होती है और यह धीरे-धीरे बढ़ती जाती है, फिर लगभग 2 मिनट तक बजती रहती है। यह डिवाइस वाइब्रेट करता है (अगर लागू हो)। डिवाइस की स्क्रीन पर Find My [डिवाइस] अलर्ट दिखाई देता है।
पुष्टिकरण ईमेल आपके Apple खाते से जुड़े ईमेल पते पर भी भेजा जाएगा।
अगर डिवाइस ऑफ़लाइन है : आप ध्वनि लंबित देखते हैं। अगली बार जब डिवाइस वाई-फ़ाई या मोबाइल नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो ध्वनि बजती है।
नुस्ख़ा : अगर आपकी Apple Watch आसपास है, तो आप इसे अपने iPhone से पिंग भी कर सकते हैं।
अपने AirPods या Beats हेडफ़ोन पर ध्वनि बजाएँ
अगर आपके AirPods या Beats हेडफ़ोन आपकी Apple Watch से पेयर हैं, आप डिवाइस ढूँढें का इस्तेमाल करके उन पर साउंड चला सकते हैं।
समर्थित AirPods मॉडल पर, आप अपने AirPods के बॉक्स में होने पर भी ध्वनि बजा सकते हैं।
अपनी Apple Watch में डिवाइस ढूँढें ऐप
पर जाएँ, फिर किसी डिवाइस पर टैप करें।
ध्वनि बजाएँ पर टैप करें। अगर आपके AirPods या AirPods Pro अलग हो गए हैं, तो आप बाएँ या दाएँ टैप करके एक समय में उनमें से एक ढूँढ़ सकते हैं।
अगर डिवाइस ऑनलाइन है, तो : यह तुरंत 2 मिनट के लिए साउंड चलाता है।
पुष्टिकरण ईमेल आपके Apple खाते से जुड़े ईमेल पते पर भी भेजा जाएगा।
अगर डिवाइस ऑफ़लाइन है : अगली बार जब आपका डिवाइस आपकी Apple Watch की रेंज में होगा, तो आपको सूचना प्राप्त होगी।
किसी डिवाइस के लिए दिशानिर्देश पाएँ
आप अपनी Apple Watch पर नक़्शा ऐप में किसी डिवाइस के वर्तमान स्थान के लिए दिशानिर्देश पा सकते हैं।
अपनी Apple Watch पर डिवाइस ढूँढें ऐप
पर जाएँ, फिर आप जिस डिवाइस के लिए दिशानिर्देश चाहते हैं उस पर टैप करें।
नक़्शा खोलने के लिए ‘दिशानिर्देश’ पर टैप करें।
अपने स्थान से डिवाइस के वर्तमान स्थान तक दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए मार्ग पर टैप करें।
अगर आप डिवाइस को पीछे छोड़ देते हैं तो सूचना प्राप्त करें
अपने डिवाइस खोने से आपको रोकने के लिए, आप अगर डिवाइस भूल जाते हैं तो सूचना प्राप्त करें। आप विश्वसनीय स्थान भी सेट कर सकते हैं। ये ऐसे स्थान हैं जहाँ आप सूचना प्राप्त किए बिना अपना डिवाइस छोड़ सकते हैं।
अपनी Apple Watch पर डिवाइस ढूँढें ऐप
पर जाएँ।
उस डिवाइस पर टैप करें जिसके लिए आपको सूचना सेटअप करनी है।
सूचनाओं के नीचे, छूट जाने पर सूचित करें” पर टैप करें, फिर छूट जाने पर सूचित करें” चालू करें।
आप अपने iPhone पर Find My ऐप पर भी जा सकते हैं, डिवाइस पर टैप करें, उस डिवाइस पर टैप करें जिसके लिए आपको सूचना सेटअप करनी है फिर छूट जाने पर सूचित करें पर टैप करें। डिवाइस कहीं छूट जाने पर ‘सूचित करें’ को चालू करें, फिर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
अगर आप कोई विश्वसनीय स्थान जोड़ना चाहते हैं, तो आप सुझाया गया स्थान चुन सकते हैं या “नया स्थान” पर टैप कर सकते हैं, नक़्शे पर पता चुन सकते हैं, फिर “पूर्ण” पर टैप कर सकते हैं।
डिवाइस को ‘खोया हुआ’ के तौर पर चिह्नित करें
अगर आपका डिवाइस खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आप अपने iPhone, iPad या Apple Watch पर खोया हुआ मोड चालू कर सकते हैं या अपने Mac को लॉक कर सकते हैं।
अपनी Apple Watch में डिवाइस ढूँढें ऐप
पर जाएँ, फिर किसी डिवाइस पर टैप करें।
खोया मोड पर टैप करें, फिर खोया मोड चालू करें।
जब आप किसी डिवाइस को ‘खोया हुआ’ के तौर पर चिह्नित करें, तो निम्नलिखित किया जाएगा :
पुष्टिकरण ईमेल आपके Apple खाते से जुड़े ईमेल पते पर भेजा जाएगा।
संदेश जो संकेत देता है कि डिवाइस खो गया है और आपसे कैसे संपर्क करें यह डिवाइस के लॉक करें स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
आपका डिवाइस अलर्ट नहीं दिखाता है अथवा संदेश या सूचनाएँ प्राप्त होने पर या कोई अलार्म बंद होने पर आवाज़ नहीं करता है। आपका डिवाइस अभी भी फ़ोन कॉल और FaceTime कॉल प्राप्त कर सकता है।
Apple Pay आपके डिवाइस पर अक्षम है। Apple Pay, स्टूडेंट ID कार्ड और ऐक्सप्रेस ट्रैंज़िट कार्ड के लिए सेट किए गए किसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड को आपके डिवाइस से हटा दिया जाएगा। Apple Pay, स्टूडेंट ID कार्ड और ऐक्सप्रेस ट्रैंज़िट कार्ड को हटा दिया जाएगा, भले ही आपका डिवाइस ऑफ़लाइन हो। जब अगली बार आपका डिवाइस ऑनलाइन होगा, तो Apple Pay, स्टूडेंट ID कार्ड और ऐक्सप्रेस ट्रैंज़िट कार्ड को हटा दिया जाएगा। Apple सहायता आलेख वो भुगतान कार्ड बदलें या हटाएँ, जो आप Apple Pay के साथ इस्तेमाल करते हैं देखें।
iPhone, iPad या Apple Watch पर, आप नक़्शा में अपने डिवाइस का वर्तमान स्थान और साथ ही साथ इसके स्थान में हुआ किसी तरह का बदलाव देखते हैं।