
सुरक्षित NameDrop
NameDrop क्या है?
NameDrop (AirDrop का हिस्सा) iPhone और Apple Watch यूज़र को बस अपने डिवाइस को एक दूसरे से जोड़कर अपनी संपर्क जानकारी आसानी से शेयर करने की अनुमति देता है। आप उन विशिष्ट संपर्क विवरणों को भी चुन सकते हैं जिन्हें आप शेयर करना या शेयर नहीं करना चाहते हैं।
NameDrop ऑटोमैटिकली काम करता है। यदि आपको NameDrop बंद करना है, तो NameDrop बंद करें देखें।
नोट : NameDrop के लिए दोनों डिवाइस पर iOS 17.1, watchOS 10.1 या इसके बाद का संस्करण होना आवश्यक है; NameDrop Apple Watch SE दूसरी पीढ़ी, Apple Watch Series 7 और इसके बाद के संस्करण पर और Apple Watch Ultra मॉडल पर समर्थित है।

जानें कैसे : नीचे कार्य को देखने के लिए, उसके शीर्षक के पास जोड़ें बटन चुनें।
अपने संपर्क कार्ड की समीक्षा करें और उसे अपडेट करें
आप अपना संपर्क कार्ड अपडेट करके NameDrop में शेयर की जाने वाली जानकारी को अपडेट कर सकते हैं—उदाहरण के लिए, यदि आप केवल अपना प्रथम नाम या अपने प्रथमाक्षर शेयर करना चाहते हैं।
नोट : NameDrop केवल आपका नाम, आपका चुना गया फ़ोन नंबर या ईमेल पता और आपके संपर्क कार्ड से जुड़े संपर्क पोस्टर की जानकारी शेयर करता है। यह आपके संपर्क कार्ड में अन्य जानकारी, जैसे आपके घर का पता या जन्मदिन शेयर नहीं करता है। जब आप संपर्क या NameDrop से अपनी संपर्क जानकारी शेयर करते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से आपके सर्वनाम शेयर नहीं किए जाते हैं। जब आप किसी अन्य संपर्क की जानकारी शेयर कर रहे होते हैं, तो उनके सर्वनाम कभी शेयर नहीं किए जाते हैं।
संपर्क ऐप
खोलें।
मेरा कार्ड > संपादित करें पर टैप करें।
अपने नाम, फ़ोन नंबर और ईमेल पतों को देखें और अपडेट करें, जिन्हें आप NameDrop से शेयर करना चाहते हैं।
अधिक जानने के लिए देखें :
iPhone यूज़र गाइड में iPhone पर अपनी संपर्क जानकारी और तस्वीर जोड़ें या संपादित करें।
iPad यूज़र गाइड में iPad पर अपनी संपर्क जानकारी और तस्वीर जोड़ें या संपादित करें।
अपनी संपर्क जानकारी शेयर करें
आप अपनी संपर्क जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति से शेयर कर सकते हैं।
निम्नलिखित में से कोई कार्य करें :
iPhone या iPad से शेयर करें : अपने iPhone को दूसरे व्यक्ति के iPhone या Apple Watch से कुछ सेंटीमीटर ऊपर रखें।
Apple Watch से Apple Watch में शेयर करें : अपने संपर्क ऐप
पर अपनी Apple Watch खोलें, शीर्ष-दाएँ कोने में अपनी तस्वीर पर टैप करें, "शेयर करें" पर टैप करें, फिर अपनी घड़ी को अन्य व्यक्ति की Apple Watch पर लाएँ।
दोनों डिवाइस से एक चमक उभरती है और Apple Watch यह संकेत करने के लिए कंपन करती है कि कोई कनेक्शन बनाया जा रहा है।
अपने डिवाइस को एक-दूसरे के पास तब तक पकड़े रहें जब तक दोनों स्क्रीन पर NameDrop दिखाई न दे।
अपना संपर्क कार्ड (या कोई विशिष्ट फ़ोन नंबर या ईमेल पता) शेयर करना चुनें और दूसरे व्यक्ति का पाएँ या केवल दूसरे व्यक्ति का पाना चुनें।
यदि आप अपना संपर्क कार्ड शेयर कर रहे हैं, तो
पर टैप करें, वे फ़ील्ड चुनें जिन्हें आप शामिल करना चाहते हैं, फिर “सहेजें” पर टैप करें। आप जब NameDrop का उपयोग करते हैं, तो डिफ़ॉल्ट रूप से समान फ़ील्ड चुना जाता है।
रद्द करने के लिए, दो डिवाइस को एक-दूसरे से दूर मूव करें या NameDrop ट्रांसफ़र पूरा होने से पहले अपने iPhone को लॉक करें।
अधिक जानने के लिए देखें :
Apple Watch यूज़र गाइड में अपनी संपर्क जानकारी शेयर करने के लिए iPhone पर NameDrop का उपयोग करें
Apple Watch यूज़र गाइड में संपर्क जानकारी शेयर करने के लिए Apple Watch पर NameDrop का उपयोग करें
NameDrop बंद करें
सेटिंग्ज़ ऐप
खोलें।
सामान्य > AirDrop पर टैप करें।
“उनके बीच शेयरिंग शुरू करें" बंद करें।