
जाँचसूची 3 : कॉन्टेंट को प्रबंधित करें
यदि आप iOS 15 या उससे पुराने संस्करण वाले iPhone का उपयोग कर रहे हैं, तो यह जानने के लिए इस जाँचसूची का उपयोग करें कि ऐसे व्यक्ति के साथ शेयरिंग कैसे रोकें जिससे आपने पहले शेयर किया था। यदि आप iOS 16 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone का उपयोग कर रहे हैं, तो iOS 16 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone पर सुरक्षा जाँच देखें।

सेटिंग्ज़
> [आपका नाम] पर जाकर फ़ैमिली शेयरिंग टैब में देखकर इस बात की जाँच करें कि क्या आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह के हिस्सा हैं। यदि आप फ़ैमिली शेयरिंग समूह में हैं, तो परिवार के सदस्यों के नाम दिखाई देते हैं।
यदि आप परिवार का हिस्सा हैं और अब जानकारी को शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आप स्वयं को हटा सकते हैं (जब तक कि आपकी आयु 13 वर्ष या इससे अधिक है)। यदि आपने परिवार को सेटअप किया है, (अपने नाम के नीचे आयोजक शब्द दिखाई देता है), तो आप परिवार से 13 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति को हटा सकते हैं।
Find My ऐप
में, यह देखने के लिए लोग टैब पर टैप करें कि आप किसके साथ अपना स्थान शेयर करते हैं। यदि आप किसी व्यक्ति के साथ शेयरिंग रोकना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति को चुनें, फिर "मेरा स्थान शेयर करना बंद करें" पर टैप करें। प्रत्येक व्यक्ति के साथ शेयरिंग रोकने के लिए “मैं” पर टैप करें, फिर “मेरा स्थान शेयर करें” को बंद करें।
तस्वीर ऐप
में, ऐल्बम टैब पर जाएँ, फिर शेयर किया गया ऐल्बम पर जाएँ। शेयर किया गया ऐल्बम चुनें, फिर शेयर किए गए ऐल्बम का ओनर और यह देखने के लिए “लोग” पर टैप करें कि इसे किसके साथ शेयर किया गया है।
यदि आप ऐल्बम के ओनर हैं और शेयरिंग रोकना चाहते हैं, तो उस सब्सक्राइबर के नाम पर टैप करें जिसके साथ आप शेयरिंग रोकना चाहते हैं, फिर वह विकल्प चुनें।
यदि आप सब्सक्राइबर हैं, तो आप स्क्रीन पर सबसे नीचे “अनसब्सक्राइब करें” चुन सकते हैं। आप ऐसी किसी भी तस्वीर को भी डिलीट कर सकते हैं जिसे आपने शेयर किया है।
कैलेंडर ऐप
में, कैलेंडर पर टैप करें। शेयर किया गया कैलेंडर चुनें और यह देखने के लिए
पर टैप करें कि कैलेंडर को किसके साथ शेयर किया गया है।
यदि आप कैलेंडर के ओनर हैं और शेयरिंग रोकना चाहते हैं, तो उस सब्सक्राइबर के नाम पर टैप करें जिसके साथ आप शेयरिंग रोकना चाहते हैं, फिर वह विकल्प चुनें।
यदि आप सब्सक्राइबर हैं, तो आप स्क्रीन पर सबसे नीचे “कैलेंडर डिलीट करें” पर टैप कर सकते हैं।
यदि आपके पास Apple Watch है और आपने अपनी ऐक्टिविटी रिंग किसी व्यक्ति से शेयर की हैं, आप शेयरिंग रोकना चुन सकते हैं। iPhone पर, ऐक्टिविटी ऐप
पर जाएँ, फिर शेयरिंग पर टैप करें। ऐसे व्यक्ति पर टैप करें जिससे आप शेयर करते हैं, उसके नाम पर टैप करें, फिर दोस्त हटाएँ या मेरी ऐक्टिविटी छिपाएँ पर टैप करें।
आप तृतीय-पक्ष ऐप्स का उपयोग करके अन्य लोगों के साथ भी जानकारी शेयर करना चुन सकते हैं। यह देखने के लिए आपके द्वारा अपने डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए ऐप्स की समीक्षा करें कि क्या उनमें से कोई ऐप जानकारी शेयर कर रहा है। तस्वीर शेयरिंग सेटिंग्ज़ प्रबंधित करें देखें।