
अपने सभी डिवाइस पर iCloud कीचेन और iCloud पासवर्ड सेट अप करें
आप अपने iPhone, iPad, और Mac पर iCloud कीचेन का उपयोग कर सकते हैं। आप अपने Windows डिवाइस पर iCloud पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। आप iCloud कीचेन और iCloud पासवर्ड के साथ क्या कर सकते हैं, इसके अवलोकन के लिए iCloud के साथ पासवर्ड, खाते और बहुत कुछ अप-टू-डेट रखने के लिए iCloud कीचेन का उपयोग करें देखें।
iCloud कीचेन को चालू करने से पहले, आपको द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण सेट अप करना होगा।
नोट : सुनिश्चित करें कि आपने हर डिवाइस पर एक ही Apple खाता में साइन इन किया हुआ है। यदि आप किसी डिवाइस पर अपने Apple खाते में साइन इन नहीं हैं, या डिवाइस में iCloud Keychain या iCloud पासवर्ड फ़ीचर बंद है, तो आप डिवाइस पर अपनी जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर पाएँगें।
अपने iPhone या iPad पर iCloud Keychain सेटअप करें
अपने iPhone या iPad पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ।
पासवर्ड (या पासवर्ड और Keychain) पर टैप करें, फिर “इस [डिवाइस] को सिंक करें” को चालू करें।
अपने iPhone या iPad पर iCloud कीचेन में स्टोर की गई जानकारी के ऐक्सेस और उसका उपयोग करने के तरीक़े के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्न में से कोई भी देखें :
iPhone यूज़र गाइड: iPhone पर मज़बूत पासवर्ड अपने आप भरना, iPhone पर वेबसाइट और ऐप्स में साइन इन करने के लिए पास-की का इस्तेमाल करना और iPhone पर मेल, संपर्क, और कैलेंडर खाते सेटअप करना
iPad यूज़र गाइड: iPad पर मज़बूत पासवर्ड अपने आप भरना, iPad पर वेबसाइट और ऐप्स में साइन इन करने के लिए पास-की का इस्तेमाल करना और iPad पर मेल, संपर्क, और कैलेंडर खाते सेटअप करना
अपने Mac पर iCloud कीचेन सेट अप करें
अपने Mac पर, Apple मेन्यू
> सिस्टम सेटिंग्ज़ को चुनें, साइडबार के सबसे ऊपर अपने नाम पर क्लिक करें।
यदि आपको अपना नाम दिखाई नहीं देता है, तो “साइन इन करें” पर क्लिक करें, अपने Apple खाते का ईमेल पता या फ़ोन नंबर दर्ज करें, फिर अपना पासवर्ड दर्ज करें।
iCloud पर क्लिक करें, फिर निम्न में से कोई एक काम करें :
macOS Sequoia या बाद के संस्करण : iCloud में सहेजे गए के नीचे, “पासवर्ड” पर क्लिक करें, फिर “इस Mac को सिंक करें” को चालू करें।
macOS 13.3 से 14 : iCloud का उपयोग करने वाले ऐप्स' के नीचे, “पासवर्ड और कीचेन” पर क्लिक करें, फिर “इस Mac को सिंक करें” को चालू करें।
macOS 13 से 13.2 : “पासवर्ड और कीचेन” को चालू करें।
अपने Mac पर iCloud कीचेन में संग्रहित जानकारी ऐक्सेस और उपयोग करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए, निम्न में से कोई भी देखें :
macOS यूज़र गाइड : Mac पर जानकारी ऑटोमैटिकली भरने के लिए iCloud किचेन सेटअप करें
Mac के लिए पासवर्ड यूज़र गाइड: Mac पर iCloud कीचेन का उपयोग करके पासवर्ड प्रबंधित करें
Mac के लिए Safari यूज़र गाइड : Mac पर Safari में आपका यूज़र नाम और पासवर्ड ऑटोफ़िल करें
अपने Windows डिवाइस पर iCloud पासवर्ड सेटअप करें।
अपने Windows डिवाइस पर iCloud पासवर्ड का उपयोग करने के लिए आपको Windows के लिए iCloud ऐप में उस खाते से साइन इन करना होगा जिस पर द्वि-आंशिक प्रमाणीकरण चालू हो और जिस डिवाइस पर सुरक्षा कोड आया है, उस पर iOS 14, iPadOS 14, macOS 11 या बाद का संस्करण इंस्टॉल हो।
यदि आपके पास यह नहीं है, तो Windows के लिए iCloud डाउनलोड करें। Apple सहायता लेख Windows के लिए iCloud डाउनलोड करें देखें।
अपने Windows डिवाइस पर, Windows के लिए iCloud खोलें।
पासवर्ड और कीचेन के दाईं ओर,
पर क्लिक करें, फिर “पासवर्ड और कीचेन” को चालू करें।
यदि आप किसी वेब ब्राउज़र में iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन का उपयोग करना चाहते हैं, तो ब्राउज़र के नाम के पास “एक्सटेंशन इंस्टॉल करें” पर क्लिक करें, फिर ऑनस्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
“पूर्ण” पर क्लिक करें।
अपने पासवर्ड का उपयोग करने के लिए, किसी समर्थित ब्राउज़र में वेबसाइट पर जाएँ। आप उन्हें प्रबंधित करने के लिए iCloud पासवर्ड ऐप भी खोल सकते हैं।
iCloud पासवर्ड का उपयोग करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी के लिए, iCloud में Windows यूज़र गाइड के लिए अपने Windows कंप्यूटर पर वेब ब्राउज़र में iCloud पासवर्ड ऑटोफ़िल करें और अपने Windows कंप्यूटर पर iCloud पासवर्ड प्रबंधित करें देखें।