Apple खाता ईमेल पता और फ़ोन नंबर

अपने Apple खाते में साइन इन करने के लिए, आप अपने खाते के लिए फ़ाइल में मौजूद किसी भी ईमेल पते या फ़ोन नंबर और अपने पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं।

साइन इन करने के लिए जो ईमेल पते और फ़ोन नंबर इस्तेमाल किए जा सकते हैं, उन्हें देखने और संपादित करने के लिए निम्नलिखित में से कुछ भी करें :

  • अपने Mac पर: Apple मेन्यू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार के सबसे ऊपर अपने नाम पर क्लिक करें, फिर “साइन-इन और सुरक्षा” पर क्लिक करें।

    अगर आपको 'साइन-इन और सुरक्षा’ दिखाई न दे तो नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल पर क्लिक करें।

  • अपने iPhone या iPad पर: सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > साइन-इन और सुरक्षा पर जाएँ।

    अगर आपको ‘साइन-इन और सुरक्षा’ दिखाई न दे तो नाम, फ़ोन नंबर, ईमेल पर टैप करें।

  • ऑनलाइन : account.apple.com पर जाएँ, साइन इन करें, “साइन-इन और सुरक्षा” को चुनें' (अगर वह पहले से न चुना गया हो), फिर “ईमेल और फ़ोन नंबर” को चुनें।

अपने Apple खाते के साथ इस्तेमाल किए जा सकने वाले अलग-अलग प्रकार के ईमेल पतों के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, Apple सहायता लेख आपके Apple खाता ईमेल पतों के बारे में देखें।