iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप इंस्टॉल करें या इसे iCloud.com पर इस्तेमाल करें
Apple आमंत्रण के साथ काम शुरू करने के लिए अपने iPhone पर ऐप इंस्टॉल करें या iCloud.com पर अपने Apple खाते में साइन इन करें।
iPhone पर Apple आमंत्रण ऐप इंस्टॉल करें
अपने iPhone पर App Store ऐप
पर जाएँ।
आमंत्रण
खोजें, फिर डाउनलोड करें पर टैप करें।
अगर आवश्यक हो, तो Face ID, Touch ID या अपने पासवर्ड का उपयोग करके ऐप इंस्टॉल करें।
नोट : App Store की उपलब्धता देश या क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। Apple सहायता आलेख Apple मीडिया सेवाओं की उपलब्धता देखें।
iCloud.com पर Apple आमंत्रण का इस्तेमाल करें
icloud.com/invites पर जाएँ, फिर अपने Apple खाते में साइन इन करें (यदि आवश्यक है)।
अगर आपके पास Apple खाता नहीं है, तो आप iCloud.com पर जाकर ऐसे इवेंट को अब भी देख सकते हैं जिनमें आपको आमंत्रित किया गया है। अपने इवेंट बिना ऐप या Apple खाते के देखें देखें।
नुस्ख़ा : अगर आप पहले से iCloud.com पर हैं, तो आप टूलबार में भी चुन सकते हैं, फिर आमंत्रण चुनें।
अपने इवेंट ऐप में और iCloud.com पर ऐक्सेस करें
ऐप में और iCloud.com पर समान इवेंट को ऐक्सेस करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि Apple आमंत्रण को iCloud सेटिंग्ज़ में चालू किया गया है।
अपने iPhone पर, सेटिंग्ज़ > [आपका नाम] > iCloud पर जाएँ।
सभी देखें पर टैप करें, फिर आमंत्रण चालू करें।
Apple आमंत्रण ऐप के बारे में और यह जानने के लिए आप इससे क्या कर सकते हैं, Apple आमंत्रण का परिचय देखें।