Apple खाता

आप App Store, Apple Music, iCloud, FaceTime, iTunes Store आदि जैसी Apple सेवाएँ ऐक्सेस करने के लिए अपने Apple खाते का इस्तेमाल करते हैं।

  • अपने Apple खाते में साइन इन करने के लिए, अपने खाते की फ़ाइल में मौजूद ईमेल पता या फ़ोन नंबर और अपना पासवर्ड इस्तेमाल करें। Apple सहायता आलेख अपने मोबाइल फ़ोन नंबर को Apple खाता प्राथमिक यूज़र नाम के रूप में इस्तेमाल करें देखें।

  • किसी भी डिवाइस पर किसी भी Apple सेवा का उपयोग करने के लिए समान Apple ID से साइन इन करें। इस तरह जब आप एक डिवाइस पर ख़रीदारियाँ करते हैं या आइटम डाउनलोड करते हैं, तो आपके अन्य डिवाइस पर समान आइटम उपलब्ध हो जाते हैं। आपकी ख़रीदारियाँ आपके Apple खाते जुड़ी होती हैं और दूसरे Apple खाते में ट्रांसफ़र नहीं की जा सकती हैं।

  • अपना ख़ुद का Apple ID होना और उसे शेयर न करना ही अच्छा है। यदि आप किसी फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं, तो आप Apple खाते को शेयर किए बिना पारिवारिक सदस्यों के बीच ख़रीदारियाँ शेयर करने के लिए फ़ैमिली शेयरिंग का उपयोग कर सकते हैं।

Apple खाते के बारे में और जानने के लिए, Apple खाता सहायता पृष्ठ देखें। इसे बनाने के लिए, Apple खाता वेबसाइट पर जाएँ।