Handoff चालू करें

  • iPhone या iPad पर : सेटिंग्ज़  > सामान्य > AirPlay और कॉन्टिन्यूटी पर जाएँ, फिर Handoff चालू करें।

  • macOS 13 या बाद के संस्करण वाले Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम सेटिंग्ज़ चुनें, साइडबार में सामान्य पर क्लिक करें, AirDrop और Handoff पर क्लिक करें, फिर “इस Mac और आपके iCloud डिवाइस के बीच Handoff की अनुमति दें” चालू करें।

  • macOS 12.5 या उससे पहले के संस्करण वाले Mac पर : Apple मेनू > सिस्टम प्राथमिकता चुनें, सामान्य पर क्लिक करें, फिर “इस Mac और अपने iCloud डिवाइस के बीच Handoff की अनुमति दें” चुनें।