Apple Intelligence चालू करें

Apple Intelligence बंद होने पर, आप इसे चालू कर सकते हैं।

  1. सेटिंग्ज़ > Apple Intelligence और Siri पर जाएँ।

  2. निम्नलिखित में से कोई एक काम करें:

    • Apple Intelligence के आगे वाले बटन पर टैप करें।

    • “Apple Intelligence चालू करें” पर टैप करें।

      आपको दिखने वाला विकल्प, आपके iOS के संस्करण पर आधारित है और अगर आपने पहले Apple Intelligence सेटअप किया है।

नोट : यह जाँचने के लिए कि आपके डिवाइस, भाषा और क्षेत्र के लिए Apple Intelligence उपलब्ध है या नहीं, Apple सहायता आलेख Apple Intelligence पाने का तरीक़ा देखें।